देश - विदेश

सोमानी अपहरणकांड : BJP नेता ने फेसबुक में लिखा – 4 करोड़ देकर छूटे उद्योगपति सोमानी, धरसींवा टीआई ने BJP प्रवक्ता गौरीशंकर को भेजा नोटिस कहा – सबूत लेकर कल थाने आ जाईये…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड पर विवाद शुरु हो गया है, सूबे के बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने व्यापारी के रेस्क्यू करने के पूरे एपिसोड पर सवाल खड़े कर दिए हैं, गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को नोटिस थमा दिया है और जवाब देने के निर्देश दिए हैं, नोटिस मिलने के बाद अब बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास हाईकोर्ट जाने की बात कर रहे हैं |

प्रदेश के अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को फेसबुक पर पोस्ट कर बधाई देना महंगा पड़ गया, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने पुलिस की इस उपलब्धि पर तंज कसते हुए फेसबुक पर बधाई पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘4 करोड़ देकर व्यापारी को यूपी से छुड़ाकर लाने के लिए रायपुर पुलिस को बधाई, सूत्र एवं अपहरण की दास्तान प्रकाश झा की मूवी ‘अपहरण’ से काफी मिलती जुलती है, डील भी बड़ी है और बूंदी भी सबने लूटी है, 25 से 4 करोड़ तक का सफर बड़ा रोचक होगा, जल्द हकीकत सामने आएगी |

भाजपा नेता श्रीवास के इस पोस्ट को धरसींवा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है, पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि फेसबुक पोस्ट में जो बातें लिखी गई है, उनसे संबंधित सभी जानकारी व सुसंगत दस्तावेज के साथ 25 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस चौकी सिलतरा, थाना धरसींवा में उपस्थित हों, ताकि इस प्रकरण की आगे जांच की जा सके |

Back to top button
close