देश - विदेश

ब्रेकिंग : CM भूपेश के साथ पूरा मंत्रिमंडल, नव-निर्वाचित महापौर पहुंचे दस जनपथ, सोनिया-राहुल से की मुलाकात….पेश की एक साल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात किया है, सीएम भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों, मेयर और पालिका अध्यक्षों के साथ सुबह 11 बजे दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री तथा संगठन के सदस्य और नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर पहुंचे । इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पूनिया भी वहां मौजूद रहे। छग पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि सत्ता और संगठन में किस तरह तालमेल के साथ काम किया जाए इसका रिपोर्ट कार्ड सोनिया गांधी के समक्ष रखा गया।

बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पूनिया ने बताया कि जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में सरकार बनी नगर निकाय चुनाव में जीत मिली इसको लेकर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी।राहुल गांधी ने भी सरकार को और संगठन को बधाई दी। इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस मुलाकात के संबंध में कहा कि चुनाव में जीत ही पार्टी का रिपोर्ट कार्ड है, वहीं राज्य कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस और प्रदेश सरकार देश में एकता की मिसाल है. पिछले दिनों नगरीय निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस आला कमान की ये पहली बैठक है |

केंद्र सरकार पर साधा निशानादिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही हिटलर की भाषा बोल रहे हैं, उन्हें पहले यह तय करना चाहिए की दोनों में से झूठ कौन बोल रहा है और सच कौन बोल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और ये हिटलर की बोली बोल रहे हैं | देशभर में जो प्रदर्शन हो रहे हैं उसके लिए जिम्मेदार है मोटा भाई और छोटा भाई। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए वह क्या चाहते हैं। बीजेपी-संघ को सिर्फ यही आता है, कोई संकट आता है तो पाकिस्तान की बात करने लगते हैं या फिर हिंदू मुसलमान की बात करने लगते हैं।

Back to top button
close