राजनीति

हवलदार की मौत पर गृहमंत्री ख़ामोश क्यों है, हवलदार की हत्या की गई है या आत्महत्या ? पुलिस खुलासा करे किस अधिकारी की प्रताड़ना से हुई मौत : शैलेश पांडेय

सरकार जाँच पर लीपा पोती न करके ,न्याय करे आदिवासी भाई लखन मेशराम के साथ : शैलेश पांडेय

– पुलिस ने ही बिलासपुर को किया शर्मसार, IPS राहुल शर्मा की मौत कैसे हुई, आज तक पहेली है !

बिलासपुर शहर के सरकंडा थाने में पदस्थ आदिवासी वर्ग से आनेवाले लखन मेश्राम की मौत को लेकर बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेः ने सवाल उठाये हैं, उन्होंने मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि लखन मेश्राम की मौत कैसे हुई और किस परिस्थिति में हुईं। लखन को किस पुलिस अधिकारी ने ड्यूटी में प्रताड़ित किया और क्यों और लखन की मौत हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा क्यों नहीं कर रही है पुलिस ? और बीजेपी सरकार के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा जी इस आदिवासी पुलिस कर्मचारी की मौत पर ख़ामोश क्यों है ? पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को दिनभर दबाव में नौकरी करनी पड़ती है सरकार के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का दबाव जो जानलेवा हो जाये ये बहुत ग़लत है । बीजेपी सरकार और इनके नेता दिन भर अपना प्रचार करते रहते है कि मुख्यमंत्री आदिवासी है और इस प्रकार बिलासपुर में आदिवासी हवलदार की मौत पर बीजेपी सरकार मौन है।आदिवासियों की झूठी हितेषी बन रही है साय सरकार ।

सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए और दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए। जाँच पर लीपा पोती नहीं करके न्याय करना चाहिए।लखन के घरवालों को इसका मुआवज़ा मिलना चाहिए और सुरक्षा भी।

Back to top button
close