देश - विदेश

SKY योजना को लेकर सदन में जमकर हंगामा, CM भूपेश बोले – योजना में करोड़ों की घोटाला, CAG करेगी पूरे मामले की जांच

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व बीजेपी सरकार की महात्वाकांक्षी स्काई योजना को लेकर आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष में जमकर नोक झोक हुई जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्काई योजना में करोड़ो रुपए के घोटाले होने की बात कहते हुए इस पूरे मामले की जांच कैग से कराये जाने की घोषणा की |

सदन में सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने स्काई योजना की मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री स्काई योजना द्वारा मोबाइल किस दर पर खरीदा गया है, और कितना वितरण किया जा चूका है | इसके साथ ही सिहावा विधायक ने कहा कि मोबाइल योजना सिर्फ जियो कंपनी को फायदा पहुंचने के लिए किया गया था |

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि 25 लाख 14 हजार 845 मोबाइल वितरित किया गया है। 9 लाख 20 हजार 518 बचे है, लेकिन बचे हुए मोबाइल को बाटने का इरादा हमारा नहीं है |

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि स्काई योजना के तहत जमकर सरकारी पैसों का दुरप्रयोग किया है, इसमें पिछली सरकार द्वारा करोड़ो की घोटाला की गई है | इस पूरे मामले की जांच शुरू से कैग के द्वारा कराया जाएगा |

वही जब स्काई योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विस्तार से जानकारी दे रहे थे उसी वक्त विपक्ष आपस में भीड़ गए | पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कैग की जांच का विरोध करते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता अभी तक इस योजना को लेकर किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई और मुख्यमंत्री करोड़ो की घोटाले होने की बात कह रहे है |

वही पूर्व सीएम अजित जोगी ने कहा कि इस योजना में जमकर घोटाले होने की शिकायत मिली है, इसकी जांच होनी चाहिए |

Back to top button
close