देश - विदेश

CCTV कैमरे से होगी अब रेत घाटों की निगरानी….अवैध खनन रोकने भूपेश सरकार ने लिया फैसला…CM भूपेश ने कहा- कैमरे लगने से अवैध खनन और परिवहन पर लगेगी रोक

राज्य सरकार ने रेत की अवैध खनन रोकने के लिए पंचायत की हाथों से सीएमडीसी के हाथों में देने के बाद अब रेत के घाटों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का फैसला लिया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि रेत के घाटों में सीसीटीवी कैमरा लगने से रेत की अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगेगी |

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजता सत्र के 12वे दिन आज सदन में जोगी कांग्रेस विधायक प्रमोद शर्मा ने रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए मुुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, सरकार को ऐसे प्रावधान करने चाहिये, जिससे पंचायतों का हित बरकरार रहे।

वही लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने खदानों के लिए गैंगवार होने की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कि रेत माफिया काफी पावरफुल है | रेत माफिया पहले से ही अपने पहुंच के दम पर अपने-अपने घाट छांटकर रख लिए हैं। जिन पर सरकार को रोक लगनी चाहिए जिससे रेत अवैध खनन रोकी जा सके |
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रेत अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए, अवैध खनन के निगरानी के लिए प्रदेश के सभी रेत घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रेत की मूल्य में वृद्धि ना हो इसकी भी बात कही है |

Back to top button
close