देश - विदेश

DKS अस्पताल घोटाला मामला : डॉ पुनीत गुप्ता की हो सकती है गिरफ़्तारी….पुलिस ने दिए तीन दिन का मोहलत….वकील ने मांगा 20 दिन का समय

डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रहते हुए करोड़ों की घोटाला और भर्ती में अनिमियता मामले में फसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है | घोटाले मामले में बयान देने के लिए आज डॉ गुप्ता को पुलिस के समक्ष पेश होना था लेकिन उन्होंने तबियत ख़राब होने की बहाना बनाकर अपनी जगह अपने वकील को भेजा था |

डॉ पुनीत गुप्ता के वकील ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर पुलिस से 20 दिन का समय मांगा, जिस पर वकील के इस मांग को अस्वीकारते हुए पुलिस ने डॉ पुनीत गुप्ता को तीन के अंदर बयान दर्ज करने को कहा है | तीन दिन में बयान दर्ज नहीं करने पर डॉ पुनीत गुप्ता को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है |

बता दें कि डॉ पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का केस दर्ज है | डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीनों की खरीदी में 50 करोड़ की धांधली और भर्ती में अनियमितता का आरोप लगा हुआ है |

Back to top button
close