देश - विदेश

15 साल में पहली बार छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिला मंत्री का साथ….संस्कृति मंत्री कल निर्माता, निर्देशक समेत कलाकारों के साथ करेंगे बैठक….ले सकते है महत्वपूर्ण फैसले

राज्य बनने के बाद पहली बार कोई मंत्री छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर छालीवुड सिनेमा के कलाकारों और निर्माताओं के साथ बैठक लेने जा रहे है | संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू कल गुरुवार को संस्कृति भवन में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के साथ बैठक लेंगे। कल होने वाली इस बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ सिनेमा के सम्मान के लिए कोई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते है |

बता दें कि मल्टीप्लेक्सों में छत्तीसगढ़ी फिल्म नहीं लगाए जाने के कारण आज छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग शहरो में शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किए, इसके साथ ही कलाकारों ने दर्शकों से इस लड़ाई में साथ देने की अपील की |

संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कानून के दायरे में रहकर फिल्मों को अहमियत दिलाने की बात कह रहे हैं। नीतिगत नियमों से छत्तीसगढ़ी फिल्मों को प्रदेश में दर्जा दिलाया जाएगा। वही पिछले दिनों संस्कृति विभाग द्वारा सभी मल्टीप्लेक्सों को आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने के निर्देश दिए थे |

 

 

एक क्लिक और ख़बरें खुद चलकर आएँगी आपके पास, सब्क्राइब करें सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम WhatsApp अपडेट

Back to top button
close