देश - विदेश

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार गिरफ्तार, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

मल्टीप्लेक्सों में छत्तीसगढ़ी फिल्म नहीं लगाए जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़ फिल्म कलाकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है | ये सभी कलाकार मल्टीप्लेक्सों में छालीवुड फिल्मों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर मल्टीप्लेक्स के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे | अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे है कलाकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |

छालीवुड सिनेमा से जुड़े हुए कलाकार आज सुबह से ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग- भिलाई, राजनांदगांव में मॉल, सिटी सेंटर, पीवीआर में संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा के बाहर शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, साथ ही मल्टीप्लेक्स के बाहर दर्शकों से हाथ जोड़ निवेदन कर रहे थे कि आज के प्रदर्शन में वो उनका सहयोग करें और मूवी न देखें।

बता दें कि बीते दिनों संस्कृति विभाग और आबकारी विभाग ने मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के मेंबर और छत्तीसगढ़ी फिल्म से जुड़े कलाकारों के साथ एक बैठक की थी, बैठक में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन को छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने के निर्देश दिया गया था | वही छत्तीसगढ़ी फिल्म को मल्टीप्लेक्स में लगाए जाने के लिए पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकारों सहित फिल्म निर्माण जुड़े सभी लोग प्रदर्शन कर रहे है |

बता दें कि आज सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म भारत रिलीज हुई है, सलमान ईद के दिन ही फिल्म रिलीज करते हैं लिहाजा मल्टीप्लेक्स में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के चलते एक शो रद्द करना पड़ा है |

वही छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से जुड़े लोगो का कहना है कि जब तक मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन हमारी शर्तो के आधार पर लागू नहीं करेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा |

Back to top button
close