देश - विदेश

यास्मीन सिंह के खिलाफ हुई शिकायत मामले में जाँच शुरू, प्रमुख सचिव ने शिकायतकर्ता को किया तलब…शिकायतकर्ता विकास तिवारी नियम विरूद्ध नियुक्ति को लेकर प्रस्तुत करेंगे जानकारी

संविदा अधिकारी पद पर हुई नियुक्ति से जुड़ी शिकायतों के बाद राज्य शासन ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ जांच शुरू हो गया है | जांच अधिकारी प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले ने इस मामले में शिकायतकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को तलब किया गया है । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने राज्य सरकार से शिकायत की थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से एक कमेटी गठित की गयी |

बता दें कि साल 2005 में पीएचई विभाग में संविदा अधिकारी के रूप में यास्मीन सिंह की नियुक्ति हुई थी, आरोप है कि 35 हजार रूपए प्रतिमाह से शुरू हुआ उनका वेतन गुपचुप तरीके से एक लाख रूपए कर दिया गया | विभागीय पड़ताल में कार्य अवधि के दौरान नृत्य समारोह की अनुमति या अवकाश संबंधी उनकी कोई जानकारी मौजूद नहीं पाई गई है, सरकार ने शिकायतकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी के आधार पर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दिया है | अब जांच कमेटी ने 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे विकास तिवारी को तलब कर पूरी जानकारी मांगी है ।

Back to top button
close