देश - विदेश

CM भूपेश बघेल के रोड-शो पर उमड़ा जनसैलाब, 5 किमी के आभार यात्रा में बरसता रहा फूल, जगह-जगह हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रोड शो पर अपने गृह ग्राम निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायपुर महादेव घाट से लेकर पाटन तक जगह-जगह पर लोगों ने आरती की थाल और फूलों की माला लेकर भव्य स्वागत किया | रोड शो के दौरान सीएम बनाए जाने पर मुख्यमंत्री ने लोगों का आभार जताया | इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर आम जनता को सम्बोधित किया |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी रोड शो की शुरुवात राजधानी रायपुर के नजदीक खारून नदी के किनारे महादेव घाट स्थित बाबा हट्केश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख और समृद्धि की कामना करने के बाद की | वे अमलेश्वर-सांकरा होते हुए बलोद जिले के पाटन पहुंचे जहां पर क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री का जगह-जगह आरती की थाल और फूलों की माला लेकर उनका भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री बनाएं जाने पर लोगों की प्रति आभार व्यक्त करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से आप सब ने कांग्रेस और मुझ पर भरोसा दिखाते हुए पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाया है, उस पर हम खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। बता दें कि पाटन मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र होने के साथ ही उनका गृह ग्राम भी है |

Back to top button
close