देश - विदेश

अमित जोगी कोरबा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बाकी 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द करेगा जोगी बसपा गठबंधन

विधानसभा चुनाव में सात सीट जीतकर आए जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शरू कर दी है | बताया जा रहा है कि जल्द ही जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान करेंगे, वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे |

बता दें कि जनता कांग्रेस जोगी और बसपा गठबंधन मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे है, प्रदेश के 11 लोकसभा सीट में गठबंधन जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम ऐलान करने वाले है, ताकि प्रत्याशियों को जनता के बीच पहुंचने और प्रचार प्रसार के लिए उपयुक्त समय मिल सके | आने वाले दिनों में जोगी कांग्रेस और बसपा के दिग्गज नेताओं के बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग जाएगी |
पूर्व विधायक अमित जोगी कोरबा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है, अमित जोगी नाम ऐलान से पहले ही कोरबा क्षेत्र में दौरा करना व जनसम्पर्क शुरू कर दिया है | हालंकि गठबंधन पार्टी ने अभी अमित जोगी के अलावा बाकि 10 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है | पार्टी सूत्रों से माने तो जल्द ही दोनों पार्टी के नेता बैठक कर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे |

Back to top button
close