देश - विदेश

बेटे को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर देवती कर्मा ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनी तो बेटे को मिली नौकरी…दूसरे शहीद परिवार को भी नौकरी देने की मांग

भूपेश सरकार द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने पर आशीष की मां पूर्व विधायक देवती कर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के शासनकाल में कई बार बेटे को नौकरी देने के लिए आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमारी कांग्रेस सरकार आई तो अब बेटे को नौकरी मिली है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार से दूसरे शहीद परिवारों के सदस्यों को भी नौकरी दी जाने की मांग की है |

वही पूर्व विधायक देवती कर्मा ने आशीष कर्मा की पोस्टिंग बस्तर क्षेत्र में ही करने की मांग की है | बता दें कि भूपेश कैबिनेट ने शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शहीद कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के बेटे को डिप्टी कलेक्टर बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इसके अलावा कैबिनेट में किसानों के और वनवासियों के मुद्दे पर चर्चा हुई।

Back to top button
close