देश - विदेश

CM भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- BJP के मिशन 11 पर कांग्रेस करेगी फतह….विधायकों से मांगा गया लोकसभा के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल ने राजीव भवन में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, समेत प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली | बैठक में चुनाव की रणनीति तैयार करने के साथ ही प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की गई |

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई, इसके साथ ही चुनाव की प्रचार प्रसार की भी रणनीति बनाई गई | इस बार प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार के योजनाओं को घर-घर जाकर लोगों को पाम्पलेट के माध्यम से बताएंगे |

वही बैठक में लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई, मुख्यमंत्री ने बताया कि विधायकों को अपने मनपसंद के प्रत्याशी चुनने के लिए फॉर्म भराया गया जिसमें दो संभावित प्रत्याशियों के नाम भरे जाने को कहा गया |

लोकसभा में सीटों के जीत पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के मिशन पर जीत हम हासिल करेंगे | बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 65 प्लस की मिशन रखी थी, लेकिन हमने 68 सीट जीती | अब वही बीजेपी लोकसभा के 11 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है | उस लक्ष्य को कांग्रेस हासिल करेगी |

बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, मंत्रीगण, कांग्रेस के विधायक समेत तमाम आला पदाधिकारी मौजूद थे |

Back to top button
close