देश - विदेश

अंतागढ़ टेपकांड मामला : फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज, IPS अफसर घर में दबिश देकर ले रहे तलाशी….ब्लैकमेलिंग और वसूली का आरोप

प्रदेश के चर्चित टेपकांड मामले में आरोपी फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस थाना मे एफआईआर दर्ज किया है, पुलिस ने सिद्दीकी पर ब्लैक मेलिंग और वसूली का आरोप लगाया है, साथ ही फिरोज सिद्दीकी के घर आईपीएस अधिकारी ने दबिश की है, उसके घर मे तलाशी की जा रही है, बताया जा रहा है कि सिद्दीकी के घर के कई समानों को जप्त किया गया है |

बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह और आरोपी फिरोज सिद्दीकी ने कल सोमवार कि देर रात वीडियों जारी कर कहा था कि पुलिस ने देर उनके घर मे दबिश दी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी कई नाम सामने आने वाले है जो पर्दे के पीछे है |

बता दें कि 2015 में एक राष्ट्रीय अखबार में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप का बातचीत का कुछ कुछ अंश प्रकशित किया था, जिसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का बातचीत के अंश होने का दावा किया गया था। टेप में कथित तौर पर मंगतूराम को चुनाव में बिठाने के लिए 7 करोड़ के लेनदेन की बात थी। टेप सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच की मांग कि थी पर उस समय इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी |

ये था पूरा मामला
साल 2014 में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा चुनाव जीता, इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया । उनकी छोड़ी सीट के लिए 12 सितंबर 2014 को अंतागढ़ में उप-चुनाव हुआ। चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के अलावा 13 उम्मीदवार मैदान में थे । पर नाम वापसी की समय सीमा गुजरने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मंगतूराम पवार ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी । मंगतूराम ने ऐसे समय मैदान छोड़ा, जब कांग्रेस दूसरा उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकती थी। इसलिए पार्टी ने एक निर्दलीय को समर्थन दिया । लेकिन भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग 50 हजार वोटों से जीत गए |

Back to top button
close