देश - विदेश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! त्यौहारी सीजन मे सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर समेत ये 13 ट्रेनें रहेगी रद्द…कुछ ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

त्यौहारी सीजन मे कई ट्रेनें बंद रहेगी, रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनें 1 से 31 अगस्त के बीच रद्द रहेंगी. बिलासपुर-रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों में आवश्यक रखरखाव के चलते ट्रेनें रद्द की गई हैं, इसके तहत 9 और 23 अगस्त को डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी |

रदद होने वाली गाडियां
1. दिनांक 22 अगस्त, 2019 को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
2. दिनांक 25 अगस्त, 2019 को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।

वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 अगस्त, 2019 (अगस्त माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां
दिनांक 02, 16 एवं 23 अगस्त, 2019 ( प्रत्येक शुक्रवार) को इतवारी से छूटने वाली 58112 ईतवार-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी 02 घंटे.15 मिनट देरी रवाना होगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
दिनांक 10 एवं 24 अगस्त, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
दिनांक 09 एवं 23 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।

Back to top button
close