PM मोदी फिर आ रहे छत्तीसगढ़! बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित…..BJP की तैयारियां तेज, इस जिले में होगी जनसभा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । PM मोदी 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं । बताया जा रहा है कि 7 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिले में आ सकते हैं । प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम अभी नहीं आया है, प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं। PM रायगढ़ में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा के चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ जा सकते हैं। इस कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों से लोग शामिल होंगे 7 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी दुर्ग और रायगढ़ में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे | गृहमंत्री अमित शाह ने कल प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में पीएम मोदी के कार्यक्रम में कोई चूक नहीं होने कीबात कही है ।
प्रधानमंत्री ने यहां केंद्र सरकार के कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया था, रायगढ़ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ सरकारी योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।