राजनीति

वीडियो : मंत्री का बर्थडे सेलिब्रेशन, छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने तलवार से काटा बर्थडे केक, ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर जताया आभार, मचा सियासी बवाल

छत्तीसगढ़ के PHE मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अपने जन्मदिन का एक वीडियो शेयर किया है, जो राजनीतिक बहस का विषय बन गया है। दरअसल, मंत्री अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते दिखाई देते हैं।

आमतौर पर किसी भी केक को चाकू से काटा जाता है, लेकिन मंत्री के हाथों में तलवार दिखाई दे रही है, जिस पर केक लगा हुआ है। BJP ने मंत्री का वीडियो सामने आने के बाद इस पर निशाना साधा है। कुछ माह पहले बिलासपुर में ऐसा करने पर युवकों को कुछ महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

बीजेपी के बोली-मंत्रियों पर संविधान लागू नहीं होता
बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून, कानून और संविधान कांग्रेस पार्टी के नेताओं और मंत्री पर लागू नहीं होते, क्योंकि पिछले साल मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अपना जन्मदिन तलवार से केक काटकर मनाया था, जबकि आम लोग ऐसा करते हैं, तो उन पर कार्रवाई तुरंत होती है। एक ही राज्य में आम और विशिष्ट कानून अलग-अलग लागू होता दिखाई दे रहे है।

दरअसल, 23 जुलाई को मंत्री का बर्थडे उनके समर्थकों ने बंगले में मनाया. रुद्रकुमार ने पूरे दिन के वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करके समर्थकों को धन्यवाद दिया। विपक्षी पक्ष ने केक काटने के लिए हाथ में रखी तलवार पर ध्यान दिया। बीजेपी ने इसे लेकर प्रश्न उठाए हैं।

2 साल पहले, मंत्री गुरु रुद्र कुमार का जन्मदिन मनाने के लिए रायपुर और आसपास के क्षेत्र से लोग उनके घर पहुंचे थे। उस समय भी मंत्री ने तलवार से एक के बाद एक कई केक काटे थे। उस समय भी बीजेपी सरकार पर हमला कर रही थी।

हो चुकी है गिरफ़्तारी

तीन युवकों को 7 महीने पहले बिलासपुर में तलवार के केक काटने पर गिरफ्तार किया गया था। युवा व्यक्ति सरेराह का जन्मदिन मनाने के लिए तलवार से केक काट रहे थे। पुलिस की एक टीम तुरंत वहां पहुंची और जन्मदिन मनाने वाले युवा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

Back to top button
close