राजनीति
Trending

Chhattisgarh Congress : राधिका खेड़ा विवाद में एक्शन में कांग्रेस, AICC के पवन खेड़ा ने PCC अध्यक्ष से कल शाम तक मांगा जवाब

AICC के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र भेजकर राधिका-सुशील विवाद की रिपोर्ट मांगी है। बैज से 24घंटे में जवाब देने कहा है । यहां बता दें कि पवन खेड़ा बुधवार को रायपुर आए थे। उन्होंने इस विवाद को करीब से जाना और राधिका से बात भी की। और फिर दिल्ली लौटने के बाद यह पत्र भेजा है। बता दें कि राधिका ने पार्टी छोड़ने की बात अपने ट्वीट में कही है।

राधिका ने जारी किया नया पोस्ट

इस बीच कांग्रेस पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने आज नया पोस्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ‘X’ पर लिखा- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, ‘लड़ रही हूं’ ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है। अब इस मामले को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘जो ‘दुशील’ है वही सुशील है, जो ‘कका’ है, वह भूपेश बघेल हैं’। क्योंकि प्रदेश में बघेल को लोग कका के नाम से भी जानते हैं। वहीं डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, अब ये बताता है कि कांग्रेस पार्टी में नारी सम्मान की क्या स्थिति है।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil girişcasibomcasibom girişCasibom Bonus
close