देश - विदेश
Trending

NIRF 2023 रैंकिंग जारी : शिक्षा मंत्रालय ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग…..IIT मद्रास नंबर वन, IISc बेस्ट यूनिवर्सिटी, AIIMS दिल्ली नंबर वन मेडिकल कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट

शिक्षा मंत्रालय ने NIRF (National Institutional Ranking Framework) 2023 को जारी कर दिया है। एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने के अवसर पर एनबीए (जो एनआईआरएफ तैयार करता है) के सदस्य सचिव अनिल कुमार नासा ने बताया कि “हमने एनआईआरएफ की शुरुआत चार श्रेणियों के साथ की थी। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और छात्रों को निर्णय लेने में मदद करना था। 8वें संस्करण के साथ, अब हमारे पास 8 विषय विशिष्ट रैंकिंग सहित 12 श्रेणियां हैं,” हर बार की तरह इस बार भी IISc विवि की कैटेगरी में पहले स्थान पर है। जबकि जवाहर लाल नेहरू (JNU) दूसरे स्थान पर है। यहां पर देखिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट….

विवि कैटेगरी में इन संस्थानों ने बनाई टॉप-10 में जगह
1-आईआईएससी बैंगलोर
2-जेएनयू
3-जामिया मिल्लिया इस्लामिया
4-जादवपुर विश्वविद्यालय
5-बीएचयू
6-मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
7-अमृता विश्व विद्यापीठम
8-वी.आई.टी
9-एएमयू
10-हैदराबाद विश्वविद्यालय
एग्रीकल्चर की ये हैं बेस्ट यूनिवर्सिटीज
1 – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
2 – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
3 – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
4 – बीएचयू
5 – तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय

इंजीनियरिंग में इन कॉलेजों ने बनाई टॉप-10 में जगह
1- आईआईटी मद्रास
2- आईआईटी दिल्ली
3- आईआईटी बॉम्बे
4- आईआईटी कानपुर
5- आईआईटी रुड़की
6- आईआईटी खड़गपुर
7- आईआईटी गुवाहाटी
8- आईआईटी हैदराबाद
9- एनआईटी त्रिची
10- जादवपुर विश्वविद्यालय

देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज
1. All India Institute of Medical Sciences, Delhi
2. Post Graduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh
3. Christian Medical College, Vellore
4. National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, Bangalore
5. Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education & Research, Puducherry

फार्मेसी कॉलेज में इन कॉलेजों ने टॉप-10 में बनाई जगह
1- एनआईपीईआर हैदराबाद
2- जामिया हमदर्द
3- बिट्स पिलानी
4- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
5- आईसीटी मुंबई
6- एनआईपीईआर मोहाली
7- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
8- पंजाब यूनिवर्सिटी
9 – मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
10 – अमृता विश्व विद्यापीठम

बिजनेस स्कूलों में इन कॉलेजों ने टॉप-10 में बनाई जगह
1- आईआईएम अहमदाबाद
2- आईआईएम बैंगलोर
3- आईआईएम कोझीकोड
4- आईआईटी कलकत्ता
5- आईआईटी दिल्ली
6- आईआईएम लखनऊ
7- एनआईआईई मुंबई
8- आईआईएम इंदौर
9- जेवियर, जमशेदपुर
10- आईआईटी बॉम्बे

2023 में ओवरऑल कैटेगरी में इन संस्थानों ने बनाई जगह
1- आईआईटी मद्रास
2- आईआईएससी बैंगलोर
3- आईआईटी दिल्ली
4- आईआईटी बॉम्बे
5- आईआईटी कानपुर
6- एम्स दिल्ली
7- आईआईटी खड़गपुर
8- आईआईटी रुड़की
9- आईआईटी गुवाहाटी
10- जेएनयू
इन मानकों को आधार मानकर जारी की जाती है रैंकिंग
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों को आधार मानकर रैंकिंग जारी का जाती है। इस बार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट को भी शामिल किया गया है।एनआईआरएफ को एमएचआरडी द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। इस साल रैंकिंग का 8वां संस्करण शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने जारी किया।

2022 ओवरऑल कैटेगरी में इन संस्थानों ने टॉप-10 में बनाई थी जगह
1- आईआईटी मद्रास
2- आईआईएससी बैंगलोर
3- आईआईटी बैंगलोर
4- आईआईटी दिल्ली
5- आईआईटी कानपुर
6- आईआईटी खड़गपुर
7- आईआईटी रुड़की
8- आईआईटी गुवाहाटी
9- एम्स नई दिल्ली
10- जेएनयू

2022 में आईआईएम अहमदाबाद ने बिजनेस कॉलेजों में बनाया था पहला स्थान
1- आईआईएम अहमदाबाद
2- आईआईएम बैंगलोर
3- आईआईएम कलकत्ता
4- आईआईटी दिल्ली
5- आईआईएम कोझिकोड
6- आईआईएम लखनऊ
7- आईआईएम इंदौर
8- जेवियर, जमशेदपुर
9- एनआईआईई मुंबई
10- आईआईटी मद्रास

Back to top button
close