देश - विदेश

BREAKING : IG कल्लूरी के साथ EOW की टीम ने CHIPS में दी दबिश, अफसरों में मचा हड़कंप…….ई-टेंडर घोटाले मामले में कई अफसरों से हो रही पूछताछ

चिप्स टेंडर घोटाले मामले में गुरूवार को ईओडब्लू टीम द्वारा चिप्स के ऑफिस में दबिश देने के बाद आज आईजी कल्लूरी ने अपनी टीम के साथ चिप्स कार्यालय में छापा मारा  | अचानक से हुई छापामार कार्रवाई में कार्यालय में हडकंप मच गई |

चिप्स दफ्तर में आईजी कल्लूरी की टीम चिप्स इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों से पूछताछ कर रही है, इस कार्रवाई के बाद कई बड़े खुलासे सामने आने की बात कही जा रही है | बता दें कि गुरूवार को ईओडब्लू की टीम ने चिप्स ऑफिस में कार्यालय में छापामारा था, इस ईओडब्लू टीम ने चिप्स के फाइल और दस्तावेज को अपने कब्जे में कर लिया था |

बता दें कि बीते दिनों कैग ने रिपोर्ट जारी किया था जिसमें तत्तकालीन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में करोंडो के हुए घोटाले को उजागर किया था | कैग ने खुलासा करते हुए बताया था कि पिछली सरकार के कार्यकाल में कई टेंडरों का फार्म चिप्स के दफ्तर से ही भरा गया था और टेंडर भी चिप्स के दफ्तर से ही पास किए गए थे। कैग की इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन घोटालों की जांच की जिम्मेदारी ईओडब्लू को सौंपा था | इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में जांच की रिपोर्ट तीन माह में सौपने को कहा था |

Back to top button
close