राधिका खेड़ा मामले पर डिप्टी सीएम साव बोले – जो अपने महिला प्रवक्ता के साथ न्याय नहीं कर पा रही वो देश की महिलाओं को क्या न्याय देगी…कांग्रेसियों में मचा है घमासान
उन्होंने कांग्रेस की महिला प्रवक्ता राधिका खेड़ा और कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच हुए झगड़े पर कहा कि कांग्रेसियों में ही आपस में घमासान मचा है। राधिका खेड़ा तो थाने में रिपोर्ट करने की भी बात कर रही हैं। इनसे अपना घर ही नहीं संभल रहा है। कोई तालमेल नहीं है।
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा, जो महिलाओं को अपने घर में सम्मान नहीं दे पा रहे, जिस पार्टी की महिलाओं की सिसकियां उनके कार्यालयों में गूंजती हो, उस पार्टी से महिला सुरक्षा की अपेक्षा बेमानी है. कांग्रेस नारी सम्मान और नारी न्याय की बात करती है. वहीं जिस तरह से राधिका खेड़ा का कांग्रेस भवन के अंदर रोते हुए वीडियो सामने आया है. उन्हें उस परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है, ये बताता है कि कांग्रेस में महिलाओं का क्या सम्मान है. कांग्रेस देश की आधी आबादी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. पुरुषवादी मानसिकता अभी तक हावी है. कांग्रेस महिला विरोधी है, ये स्पष्ट हो गया है