छत्तीसगढ़ खबरें
Trending
CG IIIT RAIPUR NEWS : कुलपति इस्तीफा ब्रेकिंग : ट्रिपल IT रायपुर के कुलपति पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा, भर्तियों में गड़बड़ियों सहित स्टाफ ने लगाए थे कई गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ की राजधानी में IIIT रायपुर के कुलपति ने अपना इस्तीफा दे दिया है. कई विवादों में घिरे डॉ पीके सिन्हा ने आज अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया। कुलपति पीके सिन्हा पर भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद IIIT रायपुर स्टाफ ने कुलपति का विरोध किया था. निदेशक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. सिन्हा पर भर्ती घोटाला, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद अब कुलपति पीके सिन्हा ने इस्ताीफा दे दिया है.
कुलपति के खिलाफ ट्रिपल आईटी के अधिकारियों ने फरवरी में धरना प्रदर्शन किया था। वहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करके भी शिकायत की गयी थी। तभी से ये लगने लगा था कि कुलपति की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। अब खबर है कि कुलपति ने अपना पद छोड़ दिया है।