देश - विदेश

CTET 2019 Admit Card : CBSE ने जारी किया CTET दिसंबर परीक्षा के लिए हॉल टिकट, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

CBSE CTET 2019 admit card for december exam : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट, CTET 2019 के ल‍िये एडमिट कार्ड जारी कर द‍िया है, एडमिट कार्ड (CTET 2019 admit card) CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी क‍िया गया है, परीक्षा के ल‍िये आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार इस डायरेक्‍ट ल‍िंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

परीक्षा केंद्र के स्‍थान और समय से संबंधित जानकारियां एडमिट कार्ड पर दी गई हैं, उम्‍मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह सीटीईटी एडम‍िट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, सभी विवरण की जांच कर लें. अगर उन्‍हें लगता है कि जानकारी गलत है तो सीटीईटी से संबंधित अधिकारी से संपर्क करें, बता दें कि CBSE ने उम्‍मीदवारों को मेल के जर‍िये CTET एडमिट कार्ड जारी नहीं क‍िया है, ऐसे में यदि उनके पास कोई ऐसा मेल आता है, ज‍िसमें यह दावा क‍िया जाता है कि सीबीएसई ने CTET एडमिट कार्ड ईमेल के जरिये भेजा है तो उम्‍मीदवार उस पर यकीन ना करें |

CTET 2019 Admit Card : इस तरह करें डाउनलोड

आधिकाकर‍िक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं, होमपेज पर दिए गए लिंक CTET 2019 December Admit Card पर क्‍ल‍िक करें, यह लिंक एक्‍ट‍िवेट हो गया है, अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ल‍िये उम्‍मीदवारों को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा |

बता दें क‍ि एडमिट कार्ड के बगैर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं म‍िलेगी. उम्‍मीदवार 8 द‍िसंबर 2019 तक आधिकार‍िक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

Back to top button
close