IPL 2024 SRH VS RR : क्लासेन ने शॉट पिच गेंद पर जड़ा ऐसा शॉट कि दर्शकों में खूब मचा शोर, हुआ फिर ऐसा…
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहे है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों काफी खुशी देखने को मिल रही है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।
इसके जवाब में मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को 202 रन बनाने होंगे। यह लक्ष्य बनाना आसान नहीं है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी बढ़िया है, जो कमाल कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए पूरी मेहनत करेगी। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन के द्वारा मारा गया तूफानी छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी इस शॉट को देख सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 221.05 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 19 गेंदों पर 42 रन ठोक डाले। अपनी बल्लेबाजी में उन्होंने 3 छक्के और तीन चौके जड़े। आप देख सकते हैं कि उनके द्वारा मारा गया छक्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उन्होंने संदीप शर्मा की गेंद का टप्पा पड़ते शॉट पिच बॉल पर खड़े-खड़े जबरदस्त छक्का जड़ दिया। गेंद सीधी दर्शक दीर्घा में जा गिरी, जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुल गई। इस वीडियो को इंडियन प्रीमियर लीग एक्स हैंडल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 44 गेंदों का सामना कर 58 रन बनाए। अभिषेक शर्मा 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनमोलप्रीत सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश रेड्डी 76 और हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स टीम
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।