देश - विदेश

CM भूपेश बघेल ने सीवरेज परियोजना की लेटलतीफी पर जताई नाराजगी!…विधायक शैलेश समेत 4 विधायक, मेयर और पार्षद की उपस्थिति में अफसरों के साथ हुई बैठक, CM बोले – बचा हुआ काम जल्द पूरा करें, हाइड्रोलिक टेस्टिंग के बाद ही होगा हैंडओवर…योजना फेल होने पर कार्रवाई की कड़ी चेतावनी

बिलासपुर को नासूर बनाने वाली सीवरेज परियोजना की लेटलतीफी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीखे तेवर दिखाते नजर आये | मुख्यमंत्री ने आज बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय समेत 4 विधायक, महापौर, पार्षद और अफसरों की उपस्थिति में परियोजना को लेकर एक रिव्यु मीटिंग ली, मुख्यमंत्री मीटिंग में योजना की लेटलतीफी पर बेहद नाराज नजर आये, मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री निगम के अफसरों को दो टूक में कहा की योजना में जो भी कार्य बचे हुए हैं, उन कार्यों को जल्द पूरा किया जाये | बैठक में विधायक धर्मजीत सिंह, रश्मि सिंह, रजनीश सिंह, मेयर किशोर राय उपस्थित रहे |

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा सीवरेज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करके पूरी परियोजना का हाइड्रोलिक टेस्टिंग किया जाये, साथ ही टेस्टिंग के बाद परियोजना के सञ्चालन के लिए निगम को हैंडओवर कर दिया जाये | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निगम के अफसरों और सीवरेज कंपनी से जुड़े अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की योजना का सञ्चालन सुचारु रूप सेहोना चाहिए, यदि योजना फेल होती है, तो पुरे मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |

इससे पहले मुख्यमंत्री ने योजना की लेटलतीफी पर नाराजगी जताते हुए अफसरों से पूछा की 2 साल में पूरी होने वाली योजना को 11 साल लग गए, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई है, इसके साथ ही रेट की जगह मिटटी की फिलिंग पर भी मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा, साथ ही मुख्यमंत्री ने सीवरेज से कितनी मौतें हुई, यह भी पूछा | इस पर जवाब दिया गया की योजना की शुरुवात में प्लानिंग और डीपीआर में गलती हुई थी, जिसे बाद में सुधारा गया |

मुख्यमंत्री के बैठक लेने से पहले विभागीय मंत्री शिव डहरिया ने योजना को लेकर विधायक, मेयर और अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली | इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक ली |

बता दें कि गुरूवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने सीवरेज परियोजना का मुद्दा उठाया था, इसके साथ ही विधायक शैलेश पांडेय ने तत्कालीन सरकार की मंत्री.अफसर और परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर आरोप लगाया था |सदन में एक दिन पहले यानी गुरुवार को स्काई वॉक और सीवरेज प्रोजेक्ट के मुद्दा उठने के बाद इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज निगम समेत परियोजना से सम्बंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेने की घोषणा की थी | घोषणा के अनुरूप बिलासपुर को नासूर बनाने वाली सीवरेज परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक ली |

बैठक में कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय ने सदन को बताया कि 2 साल में पूरी होने वाली परियोजना 11 साल में पूरी नहीं हो सकी है, 295 करोड़ की परियोजना 433 करोड़ की परियोजना बन चुकी है | 113 करोड़ रुपये की राशि अतिरिक्त राशि दी गयी, फिर भी अब तक काम पूरा नहीं हुआ | बैठक में बिलासपुर नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, योजना से जुड़े अफसर, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे |

Back to top button
close