छत्तीसगढ़ खबरें

CG Video : महिला मंत्री की खुले मंच से अफसरों को चेतावनी….बोली – भोली भाली मत समझियेगा, कार्यकर्ता परेशान हुए तो आपके ऊपर हम क्या करेंगे, समझ जाईयेगा”

विष्णुदेव साय के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है | वीडियो में मंत्री अपने क्षेत्र के अफसरों को  स्पष्ट चेतावनी देते नजर आ रही है, कह रही है कि  अगर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करेंगे, तो हम आपके ऊपर क्या करेंगे, ये आप समझ जाईयेगा…आप समझते हैं कि आपकी मंत्री भोली भाली है, तो ये आपकी गलतफहमी है” सरगुजा के भटगांव क्षेत्र से पहली बार विधायक बनीं महज 30 साल की भाजपा नेत्री और अब छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ऐसा मंच से कह रही हैं। दरअसल मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात करने अपने विस क्षेत्र के ओड़गी पहुंची थीं।

 

उन्होंने मंच से अधिकारियों दो टूक शब्दों में कहा कि “पिछले सरकार में क्या हुआ उससे मतलब नही है…., लेकिन अब कोई अधिकारी कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा तो उसके साथ वो क्या करेंगी, समझ जाईयेगा”। लक्ष्मी राजवाड़े यहीं नहीं रूकी, उन्होंने यहां तक कह दिया कि, “आपलोगों को लगता है कि मैं सीधी साधी हूं, इससे निकाल लेंगे, तो आपलोग गलतफहमी में हैं। एक भी कार्यकर्ता को परेशान नहीं होना चाहिये…पिछले 5 सालों में जो आपलोगों ने कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया है, उसे भूल जाईये, अब कुछ नहीं होना चाहिये… हमारे कार्यकर्ता अगर आपके जायें, तो उनका तुरंत काम होना चाहिये”। महिला बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस तेवर की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है |

यह भी पढ़ें : 

किसानों की चमकी किस्मत, सरकार सीधे खाते में डाल रही 15 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन

IAS Pooja Singhal : जेल में बंद निलंबित IAS पूजा सिंघल को SC से नहीं मिली राहत…घर पर मिला था भारी कैश, ED को लगानी पड़ी रुपया गिनने वाली मशीनें

लोगों के वरदान बना LIC की ये प्लान, मात्र 1597 रुपये का निवेश दे रहा 93 लाख का फंड, जानें डिटेल

OP Chaudhary News : छत्‍तीसगढ़ के मंत्री करा रहे UPSC की तैयारी, PSC एस्पिरेंट्स को दे रहे हैं कोचिंग..तस्वीरों में देखिये सफर के दौरान कैसे ले रहे क्लास

Sarkari Naukri : Income Tax Department में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.42 लाख मिलेगी सैलरी

Back to top button
close