छत्तीसगढ़ खबरें

CG NEWS-तीन दिनों तक शराब दुकानें बंद : होटल-बार, रेस्टोरेंट और अवैध रूप से बेचते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई…आदेश जारी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी और महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर 30 जनवरी को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया है। उन्होंने उक्त दिवसों में धमतरी जिले के सभी देशी मदिरा दुकान, विदेशी मदिरा दुकान, कम्पोजिट मदिरा दुकान, प्रिमियम शॉप, एफ.एल. 3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के लिये शुष्क दिवस घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : CG प्रधान पाठक सस्पेंड : शराब पीकर स्कूल आने पर डीईओ ने किया सस्पेंड…स्कूल में गैरहाजिर पाए गए 18 शिक्षकों का कटेगा वेतन

योध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भी भारी उत्साह है. इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है. विभागीय बैठक में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें : टीआई बदले गए….इस जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 TI और 6 SI का हुआ तबादला, देखिये पूरी लिस्ट….

मंत्री बृजमोहन ने कहा, कैबिनेट की बैठक में निर्णय हुआ कि मोदी की गारंटी में रामलला के दर्शन करने अयोध्या ले जाया जाएगा. एक ट्रेन बुक करने के निर्देश दिए गए हैं. हर सप्ताह एक ट्रेन अयोध्या के लिए जाएगी, जिसमें 800 से 1000 यात्री होंगे. श्रद्धालुओं के भोजन से लेकर स्वास्थ्य और रहने की सभी व्यवस्थाएं शासन की ओर से होगी. छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में रघुराम के आगमन का उत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों में राम के भजन रामायण मंडलीय दिनभर करेंगे.

यह भी पढ़ें : राजनीतिक षड्यंत्र के चलते हुई BJP नेता असीम राय की हत्‍या, 12 आरोपी गिरफ्तार, तीन बजे एसपी करेंगे पीसी

बृजमोहन ने कहा, नदी, तालाबों में रोशनी करके सरयू का स्वरूप मानकर दीपक जलाए जाएंगे. हर मकर संक्रांति पर उत्सव प्रदेश में होगा. इस बार संक्रांति उत्सव 14 जनवरी को मुक्तांगन में होगा. कांग्रेस द्वारा प्रभु राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार को लेकर तंज कसते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जो राम भक्त हैं वह जाएंगे, जो भक्त नहीं है, उनकी मर्जी है. प्रभु राम न कांग्रेस के हैं, ना बीजेपी के हैं, वो तो पूरे ब्रह्मांड के हैं. प्रभु राम कांग्रेस के आदर्श नहीं है..? श्रद्धा की केंद्र नहीं है..? उसके बारे में निर्णय वे स्वयं लेंगे.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : CG साय सरकार का ऐलान, राम-मंदिर उत्सव मनाने देगी 5-5 हजार रुपये का प्रोत्साहन.. मंत्री ने कहा….

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close