Ayodhya Ram Mandir : CG साय सरकार का ऐलान, राम-मंदिर उत्सव मनाने देगी 5-5 हजार रुपये का प्रोत्साहन.. मंत्री ने कहा….
में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख नजदीक आती जा रही है, ऐसे वहां तैयारियां जोरों से चल रही हैं। वहीं इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर के प्रतिष्ठित लोगों को न्योता दिया जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ भी 22 जनवरी को राम महोत्सव के उल्लास में डूबा नजर आएगा। इसकी तैयारी सरकारी स्तर पर की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने भी इस उत्सव को भव्य रूप से मनाएं जाने का फैसला लिया हैं। प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस बारें में बड़ा ऐलान किया हैं।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया हैं कि 22 जनवरी को ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से रामोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर हर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस उत्सव को लेकर सबसे बड़ा ऐलान ये हैं कि पंजीकृत 4700 मानस मंडलियों को मिलेगी 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इस तरह उन्होंने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ छत्तीसगढ़ में भी भव्य एवं वृहद रूप में मनाने विभागीय स्तर पर निर्देश दिया है।