देश - विदेश

पूर्व IAS ओपी चौधरी की बढ़ सकती है मुश्किलें….राज्य सरकार ने दंतेवाड़ा जमीन घोटाला मामले में किया जांच आयोग गठित, इन 3 बिंदुओं में होगी जांच

कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है, जमीन की अदला बदली और करोड़ों की जमीन को कौड़ियों की दाम बेचने के मामले में पूर्व आईएएस बीजेपी नेता ओपी चौधरी की भूमिका की जांच अब एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान करेंगे | राज्य सरकार ने इसके जांच के निर्देश दे दिए हैं |

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान को दंतेवाड़ा में हुए जमीन के अदला बदली और करोड़ों के जमीन को रसूखदारों को कम दाम में बेचने के मामले की जांच करने के लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सीके खेतान जांच प्राधिकारी नियुक्त किया गया है |

सीके खेतान इस मामले की जांच इन बिंदुओं पर करेंगे
1. किन-किन परिस्थितियों में तत्कालीन कलेक्टर एवं तहसीलदार, दंतेवाड़ा ने राजस्व प्रकरण में जल्दबाजी से कार्यवाही करते हुए आदेश 25.04.2013 को पारित किया गया है |
2. क्या उपरोक्त अधिकारियों द्वारा ऐसी कार्यवाही किसी निहित उद्देश्य से की गई |
3 माननीय न्यायालय द्वारा पारित उक्त आदेश की विभिन्न कालकाओं में की गई टिप्पणियों पर भी जांच की जाए |

बता दें कि दंतेवाड़ा जिला पंचायत के पास वैधनाथ नाम के व्यक्ति की 3.67 एकड़ कृषि भूमि थी, जिसे चार रसूखदारों ने मात्र 10 लाख में खरीद कर जिला प्रशासन के साथ जमीन की अदला-बदली करते हुए बस स्टैंड के पास करोड़ों की जमीन और कृषि भूमि हथिया लिया था | इस दौरान ओपी चौधरी 2011 में दंतेवाड़ा के जिला कलेक्टर थे, बताया जा रहा है कि मार्च 2013 में तहसीलदार, पटवारी,एसडीएम ने मात्र 15 दिनों के भीतर जमीन की अदला-बदली की प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी |

Back to top button
close