देश - विदेश
Trending

ब्रेकिंग : कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 32695 नए मरीज और 606 मौतें, देश में अब 9.68 लाख केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किये आंकड़ों के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 32,695 नये मामले दर्ज किये गये, एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मरीज बीते 24 घंटे में पाए गए. बताया गया कि बीते 24 घंटे में 606 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई |

अब तक इससे पहले मौतों का आंकड़ा एक दिन में 2003 पहुंचा था, हालांकि, यह संख्याएं दिल्ली और महाराष्ट्र के आंकड़ों के पुराने मामलों के दर्ज किये जाने के चलते बढ़ गई थीं. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, वहीं बीते 24 घंटे में 20,783 लोग डिस्चार्ज किये गये, देश में फिलहाल 3,31,146 केस एक्टिव है, 6,12,814 लोग डिस्चार्ज और 24,915 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक देश में कुल 9,68,814 कोरोना के मामले पाए गए हैं |

ताजा आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल कोरोना से ठीक होने वालों की दर 63.2 फीसदी हो गई है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 81.8 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से 25 फीसदी ज्यादा है, राज्य में मृत्यु दर 3 फीसदी है. गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु में कोरोना के कुल डेढ़ लाख मामले हो चुके हैं जिसमें से 1 लाख लोग ठीक हो चुके हैं |

Back to top button
close