देश - विदेश

ब्रेकिंग : कोरिया में झिलमिली खदान का एक बड़ा हिस्सा धंसा…दो श्रमिकों की मौत, कई श्रमिकों के फँसे होने की आशंका…SECL के अफसर मौके पर पहुंचे

कोरिया में झिलमिल खदान का एक हिस्सा धंसने की खबर सामने आ रही है | इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है, इसके अलावा करीब 15 मजदूर अंदर फंसे हैं, फंसे मजदूरों को निकालने का का प्रयास खदान प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है,  हादसा तड़के सुबह 3.45 का बताया जा रहा है। एसईसीएल द्वारा ये खदान संचालित की जा रही थी, मौके पर पुलिस बल एसईसीएल के अधिकारी पहुंच गए हैं ।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया जिले के बैंकुठपुर क्षेत्र में स्थित झिलमिली खदान का एक हिस्सा धंस गया है, खदान का हिस्सा धंसने से रूप नारायण पिता राम साय और अख्तर हुसैन पिता अजगर अली की मौके पर ही मौत हो गई है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झिलमिली खदान में करीब 15 मजदूर फंसे हैं, फंसे मजदूरों को निकालने की कवायद की जा रही है, हालांकि खदान में फंसे मजदूरों की संख्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है |

खदान के करीब 3 किलोमीटर अंदर हादसा हुआ है, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसईसीएल के जनरल मैनेजर सहित सभी अधिकारी भूमिगत खदान के अंदर पहुंच गए हैं, खदान में फंसे मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, इसके साथ ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई है, खदान में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है |

Back to top button
close