देश - विदेश

प्रदेश के सभी 27 जिला कलेक्टर से निर्वाचन आयोग नाराज, थमाया नोटिस….जानिए क्या है वजह

साल के अंत में होने वाले चुनाव की जिम्मा संभाल रहे चुनाव आयोग के तेवर सख्त होता दिखाई दे रहा है | विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला कलेक्टरों को एक रिमांडर नोटिस जारी किया हैं, जिसमें उन्होनें अगस्त में निर्वाचन कर्मियों के गहन प्रशिक्षण के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त करने का निर्देश दिया है |

बता दे कि कुछ माह पहले साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी जिला कलेक्टर को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक नियुक्ति लटकी हुई है, इस पर नाराजगी जताते हुए सीईओ निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि खेद का विषय है कि विभिन्न बैठकों व प्रशिक्षण सत्रों में निर्देशित किए जाने के बावजूद आपने विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की जानकारी अभी तक नहीं भेजी है, जबकि मतदान दलों के वास्तविक प्रशिक्षण व क्षमता संवर्धन का कार्य विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ही करते है |

आप अवगत हैं कि मतदान के पूर्व मतदान दलों का ईवीएम/वीवीपीएटी संचालन के संबंध में कम से कम तीन बार अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जाना है, तथा इस प्रशिक्षण क्रम का प्रथम चरण माह अगस्त 2018 में पूरा किया जाना है, इसके अलावा अन्य निर्वाचन संबंधित विविध विषयों का प्रशिक्षण भी किया जाना है, ईवीएम/वीवीपीएटी का प्रथम प्रक्षिक्षण अगस्त माह तक पूर्ण किया जाना है ध्यान रहे कि मतदान पूर्व तक कम से कम तीन बार प्रक्षिक्षण दिया जाना है ।

Back to top button
close