देश - विदेश

Breaking : पोलिंग बूथ पर रमन के मंत्री ने किया पूजापाठ, मामले में पहली कार्रवाई….पंचायत सचिव सस्पेंड, पीठासीन अधिकारी को मिला नोटिस

मतदान केंद्र में पूजा पाठ मामले में बीजेपी विधायक प्रत्याशी के साथ मतदान केंद्र में तैनात अफसरों की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है | मामले में आयोग ने पहली कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही आयोग ने पीठासीन अधिकारी को नोटिश जारी किया है |

बता दें कि 20 नवम्बर मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान कैबिनेट मंत्री व भाजपा के नवागढ़ प्रत्याशी दयालदास बघेल अगरबत्ती जलाकर मतदान केंद्र पहुंचे और पूरे बूथ का चक्कर काटा, फिर इवीएम मशीन को बकायदा प्रणाम  किया, इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर नारियल तोड़ा, तब जाकर उन्होंने वोट डाला, इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी, मंत्री के खिलाफ और उनके समर्थकों के खिलाफ पीठासीन अधिकारी ने किसी भी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद ये खबर पूरी तरह से फ़ैल गई, उसके बाद निर्वाचन आयोग ने संझान में लेते हुए कार्रवाई की। जिला रिटर्निंग अधिकारी उईके ने इस मामले में जहां नवागढ़ बीजेपी प्रत्याशी दयालदास बघेल को बुधवार दोपहर नोटिस जारी किया था, वही मतदान केंद्र में मंत्री द्वारा पूजा पाठ करने पर किसी भी तरह से कोई आपत्ति दर्ज नहीं करने पर पंचायत सचिव और पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया है |

Back to top button
close