देश - विदेश

नए साल पर “महंगाई का स्पेशल पैकेज”, रेल टिकट के बाद LPG सिलेंडर के भी दाम बढ़ गए…यहां देखें

1 जनवरी से बिना सब्सिडी वाला LPG यानी घरेलू गैस सिलिंडर महंगा हो गया है, महानगरों में 19 से लेकर 21.50 रुपए तक इसकी कीमत बढ़ी है | लगातार पांचवें महीने LPG के दाम बढ़े हैं, इसके साथ ही रेलवे ने भी किराये  में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे प्रति किमी तक बढ़ोतरी की है, दूरी जितनी ज़्यादा होगी, किराया उतना बढ़ेगा |

महानगरों में 14.2 किलो वाला इंडेन गैस 21.5 रुपये तक महंगा हो गया है, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, 14.2 किलो वाले सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 714 रुपए, कोलकाता में 747 रुपए, मुंबई में 684.50 रुपए और चेन्नई में 734 रुपए है | दिल्ली में इसकी कीमत 19 रुपए, मुंबई में 19.50 रुपए, कोलकाता में 21.50 रुपए और चेन्नई में 20 रुपए बढ़ी है | वहीं, 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत भी बढ़ी है. इसमें करीब 33 रुपए तक का इजाफा हुआ है, 1 जनवरी से इस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपए, कोलकाता में 1308.50 रुपए, मुंबई में 1190 रुपए और चेन्नई में 1363 रुपए है |

रेलवे ने कितना किराया बढ़ाया है
नॉन-सब अर्बन इलाकों में, नॉन-एसी गाड़ियों के सेकंड क्लास, स्लीपर और फ़र्स्ट क्लास के किराए में बदलाव हुआ है, हर एक किलोमीटर के सफर पर 1 पैसे का किराया बढ़ा है, मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के किराए में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है. एसी वाली गाड़ियों के किराए में प्रति किलोमीटर चार पैसे बढ़ाए गए हैं |

Back to top button
close