देश - विदेश

ICC Cricket World Cup : विराट कोहली ने ICC World Cup 2019 जीतने जो रणनीति बनाई है, उसमें दम तो है…हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है Team India

30 मई से वर्ल्ड कप खेला जाना है. विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने जा रही है, टीम इंडिया तीसरी बार विश्वकप जीतने आज मंगलवार की देर रात इंग्लैंड के लिए रवाना होगी | वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने 21 मई को प्रेस कांफ्रेंस की, रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि –

वर्ल्ड कप में दबाव को संभाल पाना सबसे महत्वपूर्ण चीज है, हमारे सभी गेंदबाज तरो-ताजा हैं, कोई भी थका हुआ नहीं दिखता, हमारे पास एक बैलेंस और मजबूत टीम है, हमारे सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, हम अपनी क्षमता के हिसाब से क्रिकेट खेलेंगे, इंग्लैंड की कंडीशंस से हमें दिक्कत नहीं होगी, हमारा फोकस अच्छा क्रिकेट खेलने पर है. हम हर मैच के हिसाब से अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन करेंगे, हमें लगता है इस बार मैच हाई स्कोरिंग होंगे |

बता दें कि वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू हो रही है जो 14 जुलाई तक खेला जाएगा, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी |

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा |

वर्ल्ड कप- 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल
25 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल
28 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन – 5 जून
2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल – 9 जून
3. भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज – 13 जून
4. भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड – 16 जून
5. भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून
6. भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून
7. भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून
8. भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई
9. भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

9 जुलाई : सेमीफाइनल 1, ओल्ड ट्रैफर्ड
11 जुलाई : सेमी-फाइनल 2, एजबेस्टन
14 जुलाई : फाइनल, लॉर्ड्स

Back to top button
close