देश - विदेश

छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का दिल्ली गुफ्तगू, जानिए क्या रहा खास

दिल्ली में आयोजित आज बैठक में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के सांसदों को साफ शब्दों में कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारियां शुरू कर दे | मुख्यमंत्री ने सांसदों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा जीतें

गे, तो ही लोकसभा जीतेंगे. लिहाजा अब कमर कस कर मैदान में उतर जाये ,वक्त कम है |
बता दें कि मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह ने अपनी  दिल्ली प्रवास के तीसरे दिन आज दिल्ली स्थित  छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा के भाजपा सांसदों को  डिनर के लिए आमंत्रित किया था | डिनर के बाद अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई | बैठक में  छत्तीसगढ़ में होने वाली विधानसभा चुनाव  के बारे में चर्चा किया गया  | मुख्यमंत्री ने सांसदों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि  वे  अपने -अपने क्षेत्रों में पार्टी  के  पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर  तैयारी  शुरू करने को कहा ,और साथ ही उन्होंने कहा कि .हमारे पास वक्त काम है ,लोगो के बीच जाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि उपलब्धि  और योजनावो को जनता तक पहुचायें |


राष्ट्रीय मंत्री और सांसद बैठक में थे शामिल
बैठक में शामिल आला नेताओं ने सासंदों से कहा कि विधानसभा चुनाव में अब  वक्त कम है और चुनौतियां बड़ी हैं, ऐसे में हम सब को  बिना रुके थके पार्टी कि जीत के लिए कार्य करना है | प्रदेश में हमे चौथी बार भाजपा की सरकार बनानी है |  इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. इस बैठक में  राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान के साथ  राज्य सभा सांसद सर्वश्री मोतीलाल वोरा, रामविचार नेताम और रणविजयप्रताप सिंह जूदेव, लोकसभा सांसद सर्वश्री रमेश बैस, विष्णुदेव साय, विक्रम उसेंडी, दिनेश कश्यप, ताम्रध्वज साहू, लखनलाल साहू, चंदूलाल साहू, डॉ. बंशीलाल महतो और अभिषेक सिंह सहित श्रीमती कमला पाटले भी मौजूद थीं।
शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के सन्दर्भ में चर्चा

बताया जा रहा है कि बैठक में अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के सन्दर्भ में चर्चा कि गई ,बता दे कि 22  अगस्त को बीजेपी राष्ट्रीय प्रेसिडेंट अमित शाह रायपुर आ रहे है

Back to top button
close