देश - विदेश
Trending

कोरोना ब्रेकिंग : प्रधान आरक्षक निकला कोरोना पॉजिटिव, एसपी ऑफिस और कबीर नगर थाना सील…रायपुर में 95 पुलिस जवान मिल चुके पॉजिटिव, अब तक 5 थाना हो चुका है सील

राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब एसएसपी कार्यालय में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑफिस को सील किया गया है। दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया है |

जानकारी के अनुसार, एसपी कार्यालय के ऊपर ओएम शाखा में काम करने वाला एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है, अब तीन दिनों तक एसएसपी ऑफिस बंद रहेगा । कबीर नगर थाना में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर थाने को सील किया गया है । उसके कॉन्टेक्ट में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है |

इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है, एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है, इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे |

अब तक 5 थाना हो चुका है सील
बता दें कि रायपुर में अब तक 5 थाना कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुका है, जिसमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल हैं, अब एसपी ऑफिस को भी सील कर दिया गया है |

रायपुर में 95 पुलिस जवान मिल चुके पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक रायपुर जिला बल, पीटीएम माना और राज्य पुलिस मुख्यालय में अब तक कुल करीब 95 पुलिस जवान कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं । इनमें सबसे अधिक माना बटालियन में करीब 60 और पुलिस मुख्यालय में 15 जवान शामिल हैं । हालांकि इनमें अधिकांश इलाज कराकर स्वस्थ भी हो चुके हैं।

Back to top button
close