देश - विदेश
Trending

OPS Closed News : छत्तीसगढ़ में भी बंद होगी पुरानी पेंशन स्कीम! इस राज्य सरकार ने OPS बंद की, NPS लागू, लाखों कर्मचारियों को बड़ा झटका

OPS Closed News Update : OPS News, Old Pension Scheme. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने OPS  को बंद करने का फैसला किया है. सरकार ने NPS लागू कर दी है. इस फैसले के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार OPS को बंद कर सकती है. इसपर आज होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : CG छुट्टी ब्रेकिंग : तीन स्थानीय अवकाश की सूचना हुई जारी, GAD ने जारी किया आदेश, जानिए कब रहेगी छुट्टी

OPS News, Old Pension Scheme. दरअसल, राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने सरकार बनने के कुछ समय बाद ही राजस्थान के लाखों कर्मचारियों को झटका दे दिया है. कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में OPS लागू की थी. साथ ही चुनाव के दौरान यह आरोप भी लगाए गए थे कि भाजपा के आने पर OPS बंद हो जाएगी. जानकारी के मुतबिक, राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में कर्मचारियों पर NPS लागू किया है. सरकार ने कृषि विभाग में 25 सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारियों को नियुक्ति दी है. इमें NPS का जिक्र है, OPS का कहीं भी जिक्र नहीं है. कर्मचारियों को OPS का ऑप्शन दिया ही नहीं गया.

इसे भी पढ़ें : इस्तीफा ब्रेकिंग : ‘जो राम के नहीं, वो किसी के नहीं’, आलाकमान के फैसले से दुखी बिलासपुर की कांग्रेस नेत्री ने दिया इस्तीफा, बोली -“जो राम का नहीं मैं उसके साथ नहीं’

OPS News, Old Pension Scheme. दरअसल भजनलाल सरकार ने मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कर्मचारियों के लिए एनपीएस का जिक्र किया गया है जिसके बाद यह माना गया कि राजस्थान में ओपीएस बंद कर दी गई है. राजस्थान सरकार ने एक दिन चले इस कंफ्यूजन पर अब विराम लगा दिया है जहां बुधवार को कृषि विभाग की ओर से एक संशोधित आदेश जारी किया गया जिसमें बताया गया कि कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के जो आदेश जारी किए गए थे।

इसे भी पढ़ें : नियुक्ति निरस्त ब्रेकिंग: कालेजों की जनभागीदारी समिति में राजनैतिक नियुक्तियां निरस्त, देखें उच्च शिक्षा विभाग से जारी आदेश

OPS News, Old Pension Scheme।उनमें नियुक्तियों की शर्तों के अन्तर्गत बिन्दु संख्या 2 को हटा दिया गया है. बता दें कि उक्त आदेश की बिंदु संख्या 2 में ही पेंशन का जिक्र था जिससे NPS लागू करने की चर्चा होने लगी. वहीं बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

 

कांग्रेस सरकार ने लागू की थी OPS
गौरतलब है कि राजस्थान की पूर्व कांग्रेस सरकार ने नई पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला किया था. तभी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने भी राज्य में ओपीएस लागू कर दी थी। अब इस फैसले को भाजपा की भजनलाल शर्मा की सरकार ने बंद कर दिया है। इसके बाद से अब यह कयास लगाए जाने लगे की ओपीएस छत्तीसगढ़ में भी बंद की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Bhandara News : अयोध्या में छत्तीसगढ़ियाँ लगाएँगे भंडारा…60 दिनों का नॉन स्टाप भंडारा.. 6 समितियां संभालेगी तमाम इंतज़ाम, CM साय  ने किया रवाना

आपको बता दें कि केंद्र सरकार कभी भी ओपीएस के पक्ष में नहीं रही है। केंद्र सरकार ने पहले भी राज्यों को पुरानी पेंशन योजना लागू न करने की समझाइस दी थी। केंद्रीय वित्तमंत्री ने साफ तौर पर कहा था कि हिमाचल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड की जैसे राज्यों की सरकार के इस फैसले से राज्यों पर बोझ बढ़ेगा। बावजूद इसके राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत आधा दर्जन राज्यों में कांग्रेस सरकार ने एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू किया था।

इसे भी पढ़ें : NATIONAL VOTERS DAY : CG-ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इन 5 IAS अफसरों को मिलेगा अवार्ड, राज्य सेवा के भी 31 अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत, देखिये पूरी लिस्ट

अब ऐसे में जब राजस्थान में ओपीएस को बंद करने की शुरूआत हो चुकी है और एनपीएस लागू कर दिया गया है। तब सवाल यह उठ रहे हैं की संभव है छत्तीसगढ़ में भी यह योजना बंद हो जाए। क्योंकि केंद्र में भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के सीएम हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि एक तरह की योजनाएं भाजपा शासित राज्यों में लागू हो सकती है।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom girişCasibom
close