छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

टीआई सस्पेंड ब्रेकिंग : SP ने टीआई और एएसआई को किया निलंबित, कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला…

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कानून को मजाक समझने वाले एक थानेदार और एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किए जाने के मामले में एसपी ने निलंबित किया था. वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव व एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक युवक को बिना किसी अपराध के 24 घंटे से अधिक वक्त तक थाने में पुलिस कस्टडी में रखा गया।

दरअसल पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी की रात कटघोरा थानांतर्गत पूछापार में रहने वाले 27 वर्षीय अनिल विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा थाने लाया गया था। संदेह के आधार पर थाने में लाये गये अनिल विश्वकर्मा के विरूद्ध कोई भी वैधानिक अपराध दर्ज किये बगैर ही उसे 24 घंटे से भी अधिक वक्त तक थाने में पुलिस कस्टडीह में रखा गया। इस बात की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कटघोरा एडिशनल एसपी को जांच का निर्देश दिया गया। एसपी से शिकायत के बाद जांच की गई. जांच सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया. एसपी की इस कार्यवाही से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Back to top button
casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis
close