छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

Ayodhya Bhandara News : अयोध्या में छत्तीसगढ़ियाँ लगाएँगे भंडारा…60 दिनों का नॉन स्टाप भंडारा.. 6 समितियां संभालेगी तमाम इंतज़ाम, CM साय  ने किया रवाना

अयोध्या में छत्तीसगढ़ की तरफ से लगातार 60 दिनों यानी दो महीने तक भंडारे का आयोजन कराया जाएगा। इस भंडारे की शुरुआत 26 जनवरी को होगी जो कि अनवरत 25 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। इस भव्य भंडारे की देखरेख के लिए 6 समितियां निर्धारित है।  भंडारे की इन टीमों में भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। आज राम मंदिर परिसर से सीएम विष्णुदेव साय द्वारा अयोध्या रवाना किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज पूर्वाह्न 11:40 बजे रायपुर स्थित राम मंदिर में रामसेवकों के दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसना विधायक संपत अग्रवाल ने रामलला के ननिहाल से सेवा भेजने रामसेवकों को एकजुट है, दल के 60 रामसेवक अयोध्या में 60 दिन ठहरकर सेवा करेंगे । रामभक्तों के भोजन-पानी का करेंगे प्रबंध।

 

ये समितियां देंगी सेवाएं

01. नीलांचल सेवा समिति बसना
02. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर
03. शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा
04. एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर
05. सनातन सेवा समिति रायपुर
06. काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फॉर्म भोरमदेव

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close