छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

Kisano Ka Dhan Bonas : CM विष्णुदेव साय का ऐलान : बोले – इस तारीख को किसानों के खाते में पहुंचेगा 13 हजार करोड़,

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है.धान की अंतर राशि पाने का इंतजार अब अन्नदाताओं का खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि देने की तारीख का ऐलान कर दिया है। जशपुर दौरे पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 12 मार्च को किसानों को धान की अंतर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। किसानों के खाते में लगभग 13 हजार करोड़ रूपये प्रदान किये जायेंगे। यह घोषणा सीएम ने पत्थलगांव में लिंक कोर्ट प्रारंभ करने के दौरान की.

सीएम साय ने गिरी गोवर्धन पर्वत के सुगम सीसी मार्ग निर्माण के लिए 32 लाख, फरसाबहार में संस्कृतिक मंडप के लिए 10 लाख, शिव मंदिर से कासाटोली के लिए 12 लाख रुपए की घोषणा भी की है.

दरअसल किसान धान की अंतर राशि के भुगतान का इंतजार कर रहे थे। अब मुख्यमंत्री ने तारीख का ऐलान कर किसानों का इंतजार खत्म कर दिया है। आपको बता दें कि धान की अभी खरीदी समर्थन मूल्य पर की गयी है, जबकि चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था। अब करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल की अंतर राशि का राज्य सरकार 12 मार्च को भुगतान करेगी।

GST परिषद की बैठक में शामिल हुए वित्त मंत्री OP चौधरी, वित्त मंत्री ने रखे अहम सुझाव
Back to top button
close