बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व विभाग में एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थ 18 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया है। दरअसल, तहसील कार्यालय में बाबू राज और अवैध वसूली की शिकायत को देखते हुए प्रशासनिक कसावट लाने के लिए यह फेरबदल किया गया है। कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर उपस्थिति देने के लिए कहा गया है।