छत्तीसगढ़ खबरें

Minister Arun Sao News : डिप्टी CM अरुण साव ने ली PWD की बड़ी बैठक : अधूरे फ्लाईओवर और सड़क के काम को पूरा करने अफसरों को सख्त निर्देश, प्रदेशभर में बनेंगे 21 नए छात्रावास

नया रायपुर स्थित कार्यालय में आज उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई. जिसमें अरुण साव ने प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए. जिसमें छात्रावास निर्माण कार्य शामिल है. उन्होंने अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए प्रदेशभर के निर्माणाधीन रोड ओव्हरब्रिज और फ्लाईओवर के काम में तेजी लाएं साथ ही विभागीय कार्यों को टाइम लिमिट पर पूरा करें।

यह भी पढ़ें :‘मंडियों की तरह पैसे लेकर तबादले’, ट्रांसफर उद्योग चलाया..मंत्री OP चौधरी का PCC चीफ के बयान पर तीखा पलटवार, कहा- कांग्रेस सरकार में ट्रांसफर पोस्टिंग के चलते थे रेट लिस्ट

मंत्री साव ने यह हिदायत भी दी हैं कि इन कामों में लेट-लतीफी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। विभाग के अधिकारी कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान निकालें।  उन्होंने कहा कि काम धीमा होने से लोगों को परेशानी होती है. व्यवस्था सुधारते हुए तेजी से काम करवाएं. लेट-लतीफी की शिकायत नहीं आनी चाहिए. कार्य पूर्ण करने में आ रही दिक्कतों का तत्परता से समाधान निकालें. इसके कारण कार्य पूर्णता में देरी नहीं होना चाहिए. इसके अलावा सड़क पर ट्रैफिक और उपयोगिता को ध्यान में रखकर चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम करें। उन्होंने कहा काम पूरा होते ही ठेकेदारों को भुगतान त्वरित करें |

यह भी पढ़ें : CG छुट्टी का ऐलान : तीन स्थानीय अवकाश की सूचना हुई जारी, इन दो जिलों के कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए कब रहेगी छुट्टी

बैठक में दिए गए निर्देशों के मुताबिक प्रदेशभर में 21 करोड़ खर्च कर छात्रावास बनाए जाएंगे. जिनकी कुल संख्या 21 है. इससे पांच जनजातियों के लिए 2100 से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा सुलभ होगी. प्रदेश के पहाड़ी कोरवा, कमार, बैगा, बिरहोर और अबुझमाड़िया इन पांच जातियों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा. इन हॉस्टलों में 50 सीटों तक ही सुविधा रहेगी. 2026 तक इसके निर्माण का टारगेट रखा गया है. बैठक में कुल 21 हॉस्टल स्वीकृति मिली है. जिसमें सरगुजा में दो, धमतरी में एक, गरियाबंद में दो, कवर्धा में चार, सरगुजा में तीन, बलरामपुर में तीन, कोरिया में एक, मुंगेली में दो, नारायणपुर में दो, बिलासपुर में एक हॉस्टल बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : CG साय सरकार का ऐलान, राम-मंदिर उत्सव मनाने देगी 5-5 हजार रुपये का प्रोत्साहन.. मंत्री ने कहा….

 

 

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom girişCasibom
close