द बाबूस न्यूज़

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 88 IAS के तबादले, रायपुर समेत 19 जिलों के कलेक्टर बदले….IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसम्पर्क की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ की नई विष्णुदेव सरकार ने प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की हैं। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने 89 आईएएस के तबादले की लिस्ट जारी की है। इनमें कई जिलों के कलेक्टर और संभागायुक्त शामिल हैं। रायपुर के कलेक्टर्स सर्वेश्वर भूरे को छग निर्वाचन आयोग में सचिव के पद पर पदस्थ किया है तो वही 2013 बैच के आईएएस गौरव कुमार सिंह को राजधानी रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गए हैं। कल कैबिनेट की बैठक संपन्न होने के बाद देर रात जीएडी ने यह लिस्ट जारी की हैं।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close