द बाबूस न्यूज़
CG IAS News : आईएएस मुकेश बंसल प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे छत्तीसगढ़, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, देखें
प्रतिनियुक्ति से लौटने वाले आईएएस में मुकेश बंसल का नाम भी जुड़ गया है। आईएएस मुकेश बंसल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट रहे हैं। 2005 बैच के IAS मुकेश बंसल अभी केंद्र में ज्वाइंट सेकरेट्री फाइनेंसियल सर्विस थे। अपाइंटमेंट कमेटी आफ कैबिनेट ने उन्हें मूल कैडर में लौटने की इजाजत दे दी है। साल 2020 में वो केंद्रीय प्रतियुक्ति पर गये थे। वो साल 2022 में उन्हें ज्वाइंट सिकरेट्री इंपैनल हुए थे।