देश - विदेश

IAS भीम सिंह ने कृषि उपकरण घोटाला मामले में दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस, घोटाले को छिपाने अफसरों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा के फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर से जारी किया था पत्र, सदन में उठा था मामला….जानिए क्या है पूरा मामला

आईएएस भीम सिंह ने करोड़ों रुपये कृषि सामिग्री घोटाले मामले को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है, राखी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |

बता दें कि 20 करोड़ रुपए के बीज घोटाला मामले में विभागीय अफसरों की संलिप्तता के साथ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के फर्जी लेटर पैड और फर्जी हस्ताक्षर कर गलत इस्तेमाल किया गया था, इसी के आधार पर पत्र जारी किया गया था, कृषि विभाग के अधिकारियों ने ही घोटाला छिपाने के लिए सत्यनारायण शर्मा के फर्जी लेटर पैड से कार्रवाई नहीं चाहने की बात लिखी थी,  जबकि इस पूरे प्रकरण में खुद सत्यनारायण शर्मा ने ही शिकायत की थी और मामले की जानकारी सदन के जरिये मांगी थी, साथ ही  मामले में विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी दोषियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की बात कही थी |

क्या है पूरा मामला

दरअसल, विधायक सत्यनारायण शार्मा ने पिछले विधानसभा सत्र में विभिन्न योजनाओं के माधयम से किसानों को मिलने वाली विभिन्न कृषि उपकरणों की जानकारी मांगी थी, जिसका जवाब विभाग को सदन में प्रस्तुत करना था, लेकिन विधायक के प्रश्न से घबराये अफसरों ने जवाब देने से पहले ही विधायक सत्यनारायण शर्मा के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल करते हुए फर्जी हस्ताक्षर करके ये लिख दिया कि कृषि उप संचालक द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमित्ता नहीं पाई गई  है । मैं जांच से संतुष्ट हूं | इस पुरे मामले के खुलासा होने पर विधायक सत्यनारायण शर्मा खुद आश्चर्यचकित होते हुए ऐसी कोई चिट्टी लिखने से साफ़ इंकार कर दिया, साथ ही इस पार कार्रवाई की मांग की | इसके बाद आईएएस भीम सिंह में पुरे मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जहाँ केस दर्ज कर लिया गया है |

Back to top button
close