देश - विदेश

GST काउंसिल बैठक में हुए ये अहम फैसले!….रोजमर्रा के कई आइटम सस्ते, 33 चीजों पर घटा दिए गए टैक्स….TV, कंप्यूटर, ऑटो पार्ट्स सहित कई चीजें होंगी सस्ती

दिल्ली विज्ञान भवन में आज शनिवार को जीएसटी काउंसिल की अहम् बैठक हुई, इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की,  इस बैठक में 33 चीजों में से 7 उत्पादों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाने का फैसला लिया गया है, वही  28 फीसदी स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा |

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणास्वामी ने बताया कि ‘कांग्रेस ने मांग की थी कि लग्जरी वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी चाजों पर टैक्स की दर को 18 फीसदी या उससे नीचे लाया जाना चाहिए, इस मांग को सरकार ने स्वीकार कर लिया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 33 सामानों को 28 प्रतिशत के दायरे से निकालकर 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है।  जिन चीजों पर स्लैब कम हुआ है वो आम आदमी की रोजमर्रा की चीजे हैं।

ये उत्पाद होंगे सस्ते
जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक में 7 उत्पादों को 18 फीसदी स्लैब में लाने का फैसला लिया गया है, अब मोटर व्हीकल पार्ट्स, टीवी, कंप्यूटर, डिशवार और टायर समेत कई चीजें सस्ती हो जाएगी. जबकि 28 फीसदी स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा |

पीएम मोदी ने दिए थे टैक्स रेट कम करने के संकेत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले संकेत दिया था कि 99 फीसदी वस्तुओं और सेवाओं को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से बाहर रखा जाएगा। बताया जा रहा था कि वीडियोगेम कंसोल, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डिशवॉशर, टायर, वीडियो कैमरा रिकॉर्डर, मोपेड पर भी जीएसटी में कमी हो सकती है।

जनवरी में अगली बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक अगले माह जनवरी में होगी, इस बैठक में सीमेंट सहित कई उत्पादों पर चर्चा की जाएगी |

Back to top button
close