नॉलेज
Trending

Ayushman Bharat Card : आयुष्मान भारत कार्ड से लोगों को मिल रहा 5 लाख तक मुफ्त इलाज, ऐसे 24 घंटों में बनवाएं, जानिए पूरा प्रोसेस

Ayushman Bharat Card: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से पात्र लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। ये 5 लाख रुपये का लाभ पीएम जनआरोग्य स्कीम के तहत कल्याण योजना कार्ड के जरिए दिया जा रहा है। बहराल इसके लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिए।

बता दें आयुष्मान कार्ड को बनवाना काफी आसान है। आप घर में बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से आयुष्मान कार्ड को बनवा सकते हैं। अगर आप सहीं से आवेदन करते हैं तो आयुष्मान कार्ड को अप्रूव होने में सिर्फ 24 घंटे का समय लगेगा।

कौन बनवा सकता है आयुष्मान भारत कार्ड

वहीं गरीबी रेखा यान कि बीपीएल कैटेगरी में शामिल लोग आयुष्मान भारत कार्ड को बनवा सकते हैं। इसके अलावा कम इनकम और सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना डेटाबेस में लिस्टेड परिवार कार्ड को बनवा सकते हैं।

कैसे बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड

  • इसके लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सबसे ऊपर आपको Am I Eligible वाला ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा। जिस पर मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • अब आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब आपको सर्च फॉर वेनिफिशियरी ऑप्शन पर टैग करना होगा।
  • अब स्टेट सेलेक्ट करके स्कीम में पीएमआईवाई दर्ज करना होगा।
  • अब सर्च बाई में राशन कार्ड के लिए Family ID, आधार कार्ड या Location Rural सेलेक्ट करनी है।
  • इसके बाद घर के सभी लोगों की डिटेल आ जाएगी। फिर आप जिस सदस्य पर आयुष्मान भारत कार्ड बनावाना है। इसे आधार ओटीपी, फिंगरप्रिंट, IRIS स्कैन या फिर फेस अथेंटिकेशन से वेरिफाई करना होगा। आधार वाले ऑप्श सेलेक्ट करने पर उसे ओटीपी से वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसे सेलेक्ट करना होगा। फिर ओटीपी वेरिफाइ करनी होगी। इसके बाद अथेंटिकेशन पेज ओपन होगा कि आपके आयुष्मान भारत कार्ड का आवेदन सबमिच हो गया है।
  • इसके बाद ये पेज ऑटेमेटिक एक नए पेज पर रिडायरेक्ट की जाएगी। नीचे की तरफ आएंगे तो आपको ईकेवाईसी वाले ऑप्शन पर टैप करनी होगी। फिर आधार ओटीपी ऑप्शन सेलेक्ट करनी होगी। फिर कंसर्न पेज सेलेक्ट करनी होगी। ओटीपी दर्ज करके सब्मिट करना होगा और सारी डिटेल आ जाएगी।
  • ये सब करने के बाद आपकी फोटी क्लिक की जाएगी। इसके बाद मोबाइल नंबर, रिलेशन, पिन कोड, स्टेट, जिला, अरबन गांव सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद हेल्थ कार्ड की एप्लीकेशन सब्मिट की जाएगी।

Back to top button
close