नॉलेज
Trending

Gold Price Today : खरीदने से पहले जानिए गोल्ड का ताजा भाव, जानिए 10 ग्राम चाँदी का ताजा भाव क्या हो गया है

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए महंगा हो गया, जबकि चांदी की कीमत में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही इस हफ्ते राजधानी में 10 ग्राम गोल्ड का भाव 63280 रुपए हो गया. चांदी का रेट 76000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2049 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 23.20 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई. HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में तेजी के कारण घरेलू बाजार MCX पर कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड में तेजी दर्ज की गई.

MCX पर सोना-चांदी का भाव

MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला गोल्ड इस हफ्ते 62362 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस हफ्ते इसमें 192 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी का क्लोजिंग भाव इस हफ्ते 72480 रुपए प्रति किलोग्राम रही. इस हफ्ते इसमें 107 रुपए की गिरावट दर्ज की गई.

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6252 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट का भाव 6101 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5564 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5064 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4032 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3 फीसदी का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. चांदी का क्लोजिंग भाव 71530 रुपए प्रति किलोग्राम रही.

महंगाई बढ़ने से फेड के फैसले पर फिर संशय

Crude Oil का आउटलुक कमजोर

रेड-सी क्राइसिस के बाद क्रूड में तेजी देखी जा रही है. इस हफ्ते Brent Crude Oil का प्राइस 78.3 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. क्रूड ऑयल को लेकर CITI रिसर्च ने एख रिपोर्ट जारी की है. उसका अनुमान है कि 2024 में इसका भाव 74 डॉलर के करीब रहेगा. पुराना अनुमान 75 डॉलर प्रति बैरल का था. 2025 के लिए क्रूड का भाव 10 डॉलर घटाकर 60 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. उसका कहना है कि ओवर सप्लाई के कारण कीमत पर दबाव बनेगा

Back to top button
close