नॉलेज

Gold-Silver Price in India: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव

Gold Price in India,Gold Silver Price।आज 4 मई 2024 को सोने के भाव में गिरावट आई है। शनिवार को देश के ज्यादातर शहरों में 24 और 22 कैरेट गोल्ड के रेट ( Gold Price) में 700 रुपये तक की गिरावट आई है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के आसपास कारोबार कर रहा है। सोने का भाव अपने 75,000 रुपये के स्तर से बहुत नीचे आ गया है। अब ज्यादार गोल्ड बायर्स के मन में यही सवाल है कि गोल्ड 68000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आएगा

Gold Price in India,Gold Silver Price/हाल ही में मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने के संकेत और घरेलू फैक्टर्स के कारण गोल्ड अपने पीक से नीचे गिर रहा है। अब गोल्ड की कीमतों में करेक्शन आने लगा है। चांदी का भाव 83,400 रुपये प्रति किलोग्राम रहा

दिल्ली में आज सोने का भाव
Gold Price in India,Gold Silver Price/4 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 65,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में सोने का भाव 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पीक लेवल पर पहुंचने के बाद से गिर रहा है।

मुंबई में आज सोने का भाव
Gold Price in India,Gold Silver Price/मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,740 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 71,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में आज का सोने का भाव

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 65,790 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 71,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत:Gold Price in India

शहर 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट

  • चेन्नई 66,140 72,150
  • कोलकाता 65,740 71,720
  • गुरुग्राम 65,890 71,870
  • लखनऊ 65,890 71,870
  • बेंगलुरु 65,740 71,720
  • जयपुर 65,890 71,870
  • पटना 65,790 71,770
  • भुवनेश्वर 65,740 71,720
  • हैदराबाद 65,740 71,720

कैसे जानें सोने की शुद्धता

Gold Price in India,Gold Silver Price/आईएसओ (इंडियन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉलमार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

Gold Price in India,Gold Silver Price/24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

रखें हॉलमार्क का ध्यान

सोना खरीदने से पहले आप सोने की क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Back to top button
close